शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

कार में अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन खारिज

चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश खरगोन द्वारा कार में अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन खारिज कर दिया गया । कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी सह सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि आबकारी विभाग महेश्वर को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग की कार में शराब गांवो मे दे रहा हैं। सूचना पर विश्वास कर टीम वाहन की तलाशी में महेतवाडा इटावदी रोड पर थीरकी ढाबे के पास पहुचे । जहा थोडी देर बाद एक सफेद रंग की कार जाते दिखी जिसका पीछा किया तो ड्रायवर कार को थीरकी ढाबे के पास मौके से छोडकर भाग गया। उक्त वाहन की गवाहो के समक्ष तलाशी लेने पर वाहन की डिक्कीे में बीयर और व्हीस्की विदेशी शराब जो नाप करने पर कुल 70.5 बल्क लीटर होना पाई गई। आबकारी विभाग महेश्वर द्वारा जांच में पाया गया कि वाहन क्रमांक एम.पी. 09- 1517 जिसमें उक्त शराब का परिवहन किया जा रहा था वह आरोपी भैरूसिंग पिता रामरतन निवासी इंदौर के नाम पर रजिस्टर्ड थी। जिस पर से उक्त शराब एवं वाहन को जप्त कर वाहन मालिक के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूर्व में मुख्य न्या्यिक मजिस्ट्रे ट खरगोन द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था। प्रकरण में आरोपी भैरूसिंग पिता रामरतनसिंह राजपूत उम्र 45 वर्ष निवासी जवाहर टेकरी इंदौर पूर्व से जेल में निरूद्ध हैं, इस आधार पर उसने अपनी जमानत हेतु आवेदन माननीय चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश खरगोन श्री सुभाष सोलंकी के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसका विरोध अभियोजन की ओर से किया गया जिनके तर्को से सहमत होकर माननीय न्यायालय ने आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया। अमरेन्द्र कुमार तिवारी मो- 9584653384 व्हाटसप मो- 7587603527 मीडिया प्रभारी अभियोजन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी खरगोन


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...