बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

लाइन मैन का अश्‍लील वीडियो बनाकर रूपये मांगने वाले आरोपीगण की जमानत खारिज

टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि घटना दिनांक 03 अक्‍टूबर 2020 की शाम 6 बजे की है, ग्राम बम्‍हौरी में एक महिला ने फरियादी लाइनमैन को बुलाया जहां पर दो आरोपीगण दिनेश चढ़ार एवं विमल नापित ने महिला के साथ मिलकर फरियादी से मारपीट की और कपड़े उतरवाकर उसे महिला के साथ खड़ा करके आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रूपये की मांग करने लगे। पीडि़त लाइन मैन ने दिगौड़ा पुलिस को घटना की जानकारी दी। उक्‍त जानकारी के आधार पर आरक्षी केन्‍द्र दिगौड़ा द्वारा आरोपी दिनेश चढ़ार, विमल नापित व महिला के खिलाफ अंतर्गत धारा 384, 385, 120बी, 34 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपीगण की तलाश की। आज दिनांक को आरोपी दिनेश और विमल को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय न्‍यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, टीकमगढ़ के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया जहां आरोपीगण द्वारा अपने अधिवक्‍ता के माध्‍यम से जमानत हेतु आवेदन पेश किया गया उक्‍त जमानत आवेदन पर शासन की ओर से अभियोजन अधिकारी श्री विकास गर्ग द्वारा विधिसम्‍मत तर्क रखे गए। माननीय न्‍यायालय द्वारा उक्‍त तर्कों से सहमत होते हुए आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्‍त करते हुए जेल भेजने का आदेश प्रदान किया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...