मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर तथा लड़की के परिजनों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

।* गुना। जेएमएफसी न्यायालय गुना ने नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने तथा लड़की के परिजनों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी अरुण यादव पुत्र शैतान सिंह यादव को थाना म्याना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पेश करने पर भेजा जेल। मीडिया सेल प्रभारी श्रीमती डॉली गुप्ता ने बताया कि दिनांक10.09.2020 को फरियादिया अपने घर से बाहर बने बाथरूम में गई थी तभी करीब 2:00 बजे अरुण यादव आया और फरियादिया के साथ छेड़छाड़ कर दी तथा जबरदस्ती बाथरूम में ले गया और अंदर से बंद कर दिया तभी फरियादिया की माता ने उन दोनो को बाहर से बंद कर ताला लगा दिया और मोहल्ले वालों को बुलाने लगी तब तक अरुण ने अपने परिवार वालों को फोन लगाकर बुला लिया जिसमें शैतान सिंह, महेंद्र सिंह, सोनू यादव, बलवीर सिंह, रघुवीर सिंह, अभिषेक यादव और विवेक यादव लाठी लेकर आ गए और उन्होंने बाथरूम के ऊपर चढ़ी पट्टी को हटाकर अरुण को बाहर निकाल लिया और उन्होंने फरियादिया के परिवार वालों की मारपीट कर दी। उक्त रिपोर्ट थाना म्याना में धारा 354, 147, 148, 323आईपीसी, 7/8 पोक्सो एक्ट इजाफा धारा 376 ipc, 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अभियोजन के तर्को से सहमत होकर माननीय न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...