बुधवार, 11 नवंबर 2020

मारपीट कर हत्या कारित करने वाले आरोपीगण की अग्रिम जमानत हुई निरस्त

जिला मीडिया प्रभारी अभियोजन सुश्री सूरज वैरागी द्वारा बताया गया कि दिनांक 21.10.2020 को शाम चार बजे मृतक दिनेश आरोपी रोशन के घर तरफ पुछने के लिए जा रहा था कि घुमटी किसने तोडी दिनेश जब नाटीया के घर के सामने पहुचा तो सामने से रोशन और कल्ला मिले दौनो ने म्रतक दिनेश को थप्पड लात मुक्‍कों एवं पत्थेरों से मारपीट की जिससे दिनेश को अंदरूनी चौटे आई ओर वह मौके पर ही बैहोश होकर गिर गया दिनेश को अस्पताल मेघनगर ले जाया गया जहॉ पर डॉक्टर द्वारा उसकी म्रत्यु होना बताया आरोपी रोशन एवं कल्लाा के विरूद्ध थाना थांदला द्वारा धारा 302/34 भादवि के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई ।


 

आरोपीगण की ओर से उनके अधिवक्तार के माध्यम से न्यायालय श्रीमान जिला एवं सत्र न्याीयाधीश्‍ श्री राजेश कुमार गुप्ता झाबुआ की न्या‍यालय में अग्रिम जमानत आवेदन पत्र पेश किया गया था जो कि माननीय न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत आवेदन निरस्त कर दिया गया 

सुश्री सुरज वैरागी

मीडिया सेल प्रभारी  सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी

                                                        जिला झाबुआ

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...