जिला मीडिया प्रभारी अभियोजन सुश्री सूरज वैरागी द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.11.2020 को म्रतिका पत्नि का अपने पति प्रकाश के साथ झगडा एवं मारपीट हुई थी जिसके कारण परेशान होकर म्रतिका ने जहरीली दवाई पीली जिसके कारण उसकी म्रत्यु हो गई म्रतिका के परिवार वालों से पुछताछ करने पर भी पता चला था कि आरोपी पति म्रतिका के साथ आए दिन छोटी-छोटी घरेलु बातों को लेकर झगड़ा व मारपीट करता रहता था पुलिस थाना रायपुरिया द्वारा आरोपी प्रकाश के विरूद्ध धारा 306,498 ए, के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट अनुसंधान के दौरान आरोपी पति प्रकाश को गिरफतार कर दिनांक 10;11;2020 को न्यायालय श्रीमान संजीव कटारे , न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी पेटलावद के न्यायालय में पेश किया गया था न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर जेल भेज दिया गया प्रकरण में राज्य की ओर से संचालन श्री प्यारेलाल चौहान, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी पेटलावद द्वारा किया या गया
सुश्री सुरज वैरागी
मीडिया सेल प्रभारी
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी
जिला झाबुआ