हरदा /कलेक्टर संजय गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागृह में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रामकुमार शर्मा, अपर कलेक्टर जे.पी. सैयाम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
कलेक्टर गुप्ता द्वारा बैठक में कहा गया कि 15 अक्टूबर से जारी प्रतिबंधात्मक आदेश 30 नवंबर तक यथावत जारी रहेंगे। सभी को वहीं गाइडलाइन फॉलो करनी है, जो गाइडलाइन दशहरे पर सरकार के द्वारा जारी की गई थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि दिवाली के मौके पर फुटपाथ पर लगने वाली सभी दुकाने नि:शुल्क रूप से स्टेडियम और मिडिल स्कूल परिसर में लगेंगी। कलेक्टर गुप्ता द्वारा एमपीईबी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि त्यौहारों के दौरान बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहे। उन्होने निर्देशित किया कि कोई भी विदेशी अथवा चाईनिस पटाखा नहीं बिकेगा। विदेशी पटाखों के परिवहन भंडारण व विक्रय पूर्णतया प्रतिबंधित है। इस पर 3 साल की सजा और अर्थदंड आरोपित किया जाएगा। व्यापारी यदि ज्ञात हो तो इसका स्त्रोत बताए, जिससे उसे ट्रैक किया जा सके। मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाए। व्यापारी द्वारा ग्राहक के मास्क लगाने पर ही उसे सामग्री विक्रय की जाए। व्यापारी और ग्राहक दोनों को मास्क लगाना अनिवार्य है। सीएमओ को निर्देशित किया गया कि त्योहारों के दौरान शहर में सफाई रखी जाए। बैठक में निर्देशित किया गया कि रात्रि 10:00 बजे के बाद कोई भी पटाखा न चलाया जाए।....मुईन अख्तर खान