रविवार, 8 नवंबर 2020

घंटाघर क्षेत्र की दीपावली अब मनेगीमिडिल स्कूल व नेहरू स्टेडियम पर ..... कोरोना संक्रमण से अहम् निर्णय....



हरदा । धनतेरस एवं दिपावली त्यौहार होने के कारण शांति समिति की बैठक मे लिये गये निर्णय अनुसार कोविड संक्रमण को रोकने एवं आवागमन की सुविधा सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु धनतेरस, दिपावली त्यौहार के समय सार्वजनिक चैराहों, स्थानों एवं व्यवसायिक क्षेत्रों में व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों एवं समस्त फुटकर, फुटपाथ एवं पथ विक्रेतओं को सूचित किया जाता है कि वे त्यौहारी सामान जैसे फल, फूल, माला, दिया, लाई, मुरमुरा, मिष्ठान, मूर्तियां, झाडू इत्यादि की दुकानों को अस्थायी तौर पर व्यवसाय करने हेतु मिडिल स्कूल ग्राउण्ड एवं नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड में लगाये जाने हेतु प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया है। उपरोक्त व्यवस्था रविवार 8 नवम्बर से शुरू कर दी गई है। समस्त व्यवसायियों एवं फुटकर, फुटपाथ पथ विक्रेताओं को सूचित किया जाता है कि वे सावर्जनिक चैक, चैराहों व्यवसायिक क्षेत्र चैराहा, त्यौहारी सामानों का विक्रय न करें यदि कोई विक्रेता उक्त स्थलों पर त्यौहारी सामान बेचते हुये पाया गया तो उन्हें बलपूर्वक मिडिल स्कूल ग्राउण्ड एवं नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड मे भेजा जावेगा। 

उपरोक्त त्यौहारी बाजार मे आने वाले वाहन चालक अपने वाहन चिन्हित वाहन पार्किग स्थल पर ही पार्क करें, अन्यथा वैघानिक कार्यवाही की जवेगी।

दीवाली बाजार लगाने हेतु नगर पालिका सीएमओ ज्ञानेंद्र यादव यातायात थाना प्रभारी वर्षा गौर उपयंत्री एस के बोहरे, इंजीनियर आर के दोगने, यातायात पुलिस से महेश शर्मा आदि ने मिडिल स्कूल व नेहरू स्टेडियम पहुच कर व्यवस्था देखी।....हरदा जिले से मुईन अख्तर खान

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...