सोमवार, 21 दिसंबर 2020

गौशाला के लिए 25 लाख में बनेगा मार्ग, मंत्री ने की घोषणा कर्मचारी संगठनो ने किया तुलादान


खिरकिया। गौमाता की सेवा मेरा परमधर्म है, जिसके लिए मैं प्रतिदिन प्रयास करता है। गौषाला को समस्या विहीन गौषाला बनाने का प्रयास करूँगा। यह बात मंत्री कमल पटेल ने भारतीय मजदूर संघ, माध्यप्रदेष राज्य कर्मचारी संघ, राज्य षिक्षक संघ, मध्यप्रदेष अध्यापक संगठन, षिक्षक संघ, अजाक्स संघ, अध्यापक षिक्षक महासंघ के संयुक्त प्रयास से आयोजित मंत्री तुलादान व सम्मान में कही। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष महेष तिवारी ने गौषाला व कर्मचारी हितेषी मांगें रखी। जिस पर कृषि मंत्री ने जिला पंचायत की ओर से गुप्तेष्वर मंदिर से गुप्तेष्वर गौषाला तक डब्लूबीएम मार्ग के लिए 10 लाख व नीचे की गौषाला से ऊपर की गौषाला के लिए ग्रेवल मार्ग के लिए 15 लाख की घोषणा की।


जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष कोमल सुदीप पटेल द्वारा तत्काल स्वीकृत किया गया। साथ ही कर्मचारी संघो के लिए मांग पर मंत्री कमल पटेल की उपस्थिति में जिला परामर्ष दात्री की बैठक, समस्त कर्मचारियों के एरियर्स का भुगतान दिसम्बर माह में पूर्ण रूप से हो, 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंषन बहाली हो, जिले में पूर्व में रोकी गई वेतन वृद्धि की बहाली हो व समस्त कर्मचारी संघो के लिए जिले व ब्लाक स्तर पर अपना कार्यालय बनाए जाने की मांग की। मांगो पर मंत्री ने कहा कि जिला परामर्ष दात्री बैठक आयोजित कराएंगे, एरियर्स व वेतन रोकी गई व्रद्धि के प्रकरणों का तत्काल निराकरण कराएंगे। इस दौरान क्षैत्रीय विधायक एवं कृषि मंत्री कमल पटेल का तुलादान गुड़ व पांच प्रकार के अनाजो से किया गया, जो बाद में गौमाताओं को खिलाया गया।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...