बुधवार, 9 दिसंबर 2020

नर्मदा परिक्रमा यात्रा पर कांग्रेसाध्यक्ष पंवार औकारेश्वर से करेंगे 3200 किमी यात्रा


हरदा । कोरोनाकाल में बोझिल जीवन में सकारात्मक ऊर्जा पाने के लिए हरदा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल के नेतृत्व में बीस सदस्यीय दल आज से  नर्मदा की परिक्रमा  की यात्रा पर है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंवार अपने पैतृक गांव जामली से 10 दिसम्बर को रवाना होकर औकारेश्वर मां नर्मदा तट से परिक्रमा मार्ग पर निकलकर मप्र, महाराष्ट्र व गुजरात होकर देड़ माह तक 3200 किमी यात्रा पूर्ण कर देवास जिले के नेमावर तट पर अपनी यात्रा समाप्त करेंगे।


जिलाध्यक्ष पंवार ने चर्चा में बताया कि नियमित  धर्म, अध्यात्म व सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा में विचारों का आदान-प्रदान करते रहेंगे । कोरोना संक्रमण से देशवासियों को बचाने तथा मां की भक्ति जीवन सफलता से जीये परोपकार से जीये उद्देश्य की पूर्वी के लिए ही नर्मदा परिक्रमा का विचार आया। यात्रा समूह के 20 सदस्यों जिसमें नीमगांव डोमनमऊ खेडीचारुवा जामली के ग्रामीण जन शामिल रहेंगे।उन्होंने बताया कि नर्मदा यात्रा में योग साधना आध्यात्मिक जीवन योग साधना आश्रम मुंबई के स्वामी देव, बड़वाह के पथिक मुनि, शनि शिंगणापुर महाराष्ट्र के गोपालानंद गिरी के अलावा मुंबई, गुजरात, हरियाणा, बुरहानपुर, पुणे, नासिक व नागपुर के धर्म गुरुओं से मुलाकात करेंगे..मुईन अख्तर खान

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...