शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

बुरहानपुर जिले के 52 हजार किसानों के खातों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हस्तांतरित की राशि, कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस हुई शामिल*

बुरहानपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी की 96 जयंती पर आज किसानों को किसान सम्मान की राशि 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ रुपए की राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किसानों के खाते में हस्तांतरित की गई। यह राशि 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते जमा की गई। बुरहानपुर जिले के लगभग 52 हजार किसान लाभान्वित हुए।


कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बुरहानपुर में आयोजित कार्यक्रम में भी हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) सहित अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी व श्री बलराम जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्या पूजन कर किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत राशि वितरण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण हुआ। इस दौरान पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी ने छह राज्यों के किसानों के साथ संवाद किया।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि कृषकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के अभियान के तहत आज देश के 9 करोड़ किसानों के खातों में रु. 18,000 करोड़ की राशि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ट्रांसफर किए गए। सुशासन दिवस पर मिलने वाली इस सौगात से राज्य के 78 लाख तथा बुरहानपुर जिले के लगभग 52 हजार किसान लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में किसानों को हितलाभ प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया।

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा बुरहानपुर जिले के लाभार्थी कृषकजनों को प्रमाण पत्र देकर  सम्मानित किया, उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। मनरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत कपिलधारा कूपो के हितग्राही जिसमें गोपाल श्रीपद, मनोज मधुकर, समाधान भावराव, योगेश भावराव, जुड़ाबाई लाखा, शिवराम लाखा को राशि स्वीकृत की गई। वही किसान सम्मान निधि के पात्र कृषक जिसमें कमलबाई उत्तमराव सरोला निवासी को 3 लाख, सतीश शामराव पवार 1.50 लाख को केसीसी, अजय गणपत को मत्स्य पालन क्रेडिट कार्ड सहित जिले के अन्य लाभार्थी कृषकगण को सम्मानित किया। जिले में आयोजित सभी कार्यक्रमों में लगभग 32386 कृषकों ने सहभागिता की।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटिल, निवृतमान नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, युवराज महाजन, मुकेश शाह, विनोद चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व कृषकगण मौजूद रहे।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...