खिरकिया। (नीरज भदोरिया )शनिवार को आयोजित लोक अदालत में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से मामलों का निराकरण हुआ।इस दौरान न्यायाधीश अभिषेक नागराज ने लोक अदालत की अवधारणा से अवगत कराया।
लोक अदालत में 9 मामले ऑनलाइन निराकृत हुए।जिनमें 5 मामले धारा 379 से सम्बंधित थे।जबकि चेक अनाकृत वाले धारा 138 के दो मामले और 2 मामले घरेलू हिंसा से सम्बंधित थे।ऑफलाइन निराकरण में भारतीय स्टेट बैंक ने 37 डिफाल्टरों से 2.51 लाख रुपये वसूल किए।वहीं नगर परिषद ने सात लोगों से 68 हजार 005 रुपए वसूले।इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के तहसील अध्यक्ष गौरीशंकर राय, विधिक प्रतिनिधि संजय पाराशर एवं मनीष तिवारी, अधिवक्ता दीपक सोनी, सपना भैंसारे, मोहनलाल लखोरे, कार्तिक राय, उदित पाराशर आदि भी मौजूद थे।