खिरकिया। बिना रायल्टी रेत का अवैध परिवहन कर रहे डंफरो छीपाबड़ पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा हरदा से खंडवा की ओर जा रहे डंफर को रोककर जांच की गई। संबंधितो के पास दस्तावेज नही होने पर उन्हे छीपाबड़ थाने खड़ा कराया गया है।
इस दौरान दो डंफरो पर कार्यवाही की गई। पुलिस ने डंफरो के चालक नितिन पिता राजाराम बड़ोदिया निवासी नयागांव टिमरनी एवं अरूण पिता शंकरलाल यादव हरदा सहित डंफर के संचालक के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि एवं 4/21 खान एवं खनिज (विकास विनियमन) अधिनियम 1957 का मामला पंजीबद्ध किया गया।