बड़वाह.आपातकालीन स्थिति में मरीजों व दुर्घटनाओं से पीड़ितों को समय पर अस्पताल तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को नवीन 108 एंबुलेंस की सेवा मिली। जिसे गुरुवार को सांसद नंदकुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तथा अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पूर्व विधायक हितेन्द्र सिंह सोलंकी, अशोक तिवारी, ब्रजेंद्र जोशी, नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग, जितेंद्र सुराणा, सुरेंद्र पंड्या, जसवीर सिंह भाटिया, सीटू राजपाल, रोमेश विजयवर्गीय, निखिलेश खंडेलवाल, रवि ऐरन, महेंद्र अमई, बृजेश यादव, दीपक ठाकुर आदि सहित बीएमओ डॉ.दिनेश ठाकुर , नरेन्द्र जोशी , राजेन्द्र शर्मा सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा। साथ ही सांसद श्री चौहान कहा कि सांसद निधि बंद कर दी गई पर यहां की जनता और भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की मांग की थी बड़वाह में एंबुलेंस का अभाव है। जिसे देखते हुए पिछले साल के कुछ काम जो स्वीकृत करवाए थे। उनकी राशि निरस्तकर सांसद निधि को डायवर्ट किया। और करीब 14 लाख रुपए एंबुलेंस खरीदी के लिए दिए। जो मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में मददगार साबित होगी। हालांकि अभी भी एंबुलेंस में ए.सी. व लाइफ सेविंग सिस्टम लगाना बाकी है। जिसका खर्च चार लाख रुपए है। वह भी जल्द स्वीकृत कराए जाएंगे। वही ड्रामा सेंटर की मांग को लेकर सांसद श्री चौहान ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की बात कहकर जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया।
इंदौर इच्छापुर सड़क सुधार के लिए नेशनल हाईवे उठाएगा खर्च-
इंदौर इच्छापुर हाईवे को लेकर सांसद श्री चौहान ने कहा कि हाईवे की हालत बहुत जर्जर-जर्जर हो चुकी है। सड़क पर भारी गड्ढे हुए हैं। हालांकि अब इसके सुधार के लिए नेशनल हाईवे इस पर राशि खर्च करेगा। फोरलेन बनाने की बात कहते हुए कहा कि धनगांव से बड़ा बोरगांव तक फोरलेन के लिए टेंडर हो चुका है। हरियाणा की किसी कंपनी ने यह काम लिया है। करीब 6 हजार 800 करोड़ का प्रोजेक्ट है। अब यह हाईवे इकोनामिक कॉरीडोर में जुड़ गया है। जयपुर से हैदराबाद जो फोरलेन बन रहा है। उसमें इच्छापुर से अकोला बनेगा। जिसकी राशि भी स्वीकृत हो चुकी है।
सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कह सकता, हाईकमान तय करेगा-
मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए भाजपा में अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के शामिल होने के सवाल पर सांसद श्री चौहान ने कहा कि अफवाह है अफवाह का क्या। और यदि कुछ ऐसा होता है, तो पार्टी का हाईकमान तय करेगा। किसको शामिल करना है या नहीं। इस पर सार्वजनिक तौर पर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं।