बुरहानपुर- राष्ट्रीय युवा वाहिनी में मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो. सैय्यद इमादउद्दीन को अल्पसंख्यक मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में मदरसा बोर्ड अध्य्क्ष रहते हुए प्रो. इमाद उद्दीन के द्वारा समाज के हर तबके तक अपनी पहुंच बनाते हुए मुस्लिम समाज में भारतीय जनता पार्टी को प्रभावी ढंग से स्थापित करने में बड़ी सफलता हासिल की,इनके द्वारा प्रदेश के मदरसों में नवाचार के माध्यम से मदरसा विद्यार्थियों को देशव्यापी स्वच्छता अभियान,वृक्षारोपण, स्कील इंडिया और मदरसा विद्यार्थियों की प्रदेश भर में ऐतिहासिक तिरंगा रैली मुख्य कार्य रहे।प्रोफेसर इमाद का कहना है कि मेरी हर उपलब्धि के पीछे अल्लाहताला की मेहरबानी और मेरे राजनीतिक गुरु मा. नंदू भैया का सहयोग और आशीर्वाद रहा जो मुझे सतत कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करता है,जिसके कारण ही मैं आज कुछ कर सका।