शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

ग्राम/नगर सुरक्षा समिति का प्रशिक्षण सम्पन्न, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक ने किया संवाद


श्रीमान राहुल कुमार लोढा पुलिस अधीक्षक महोदय बुरहानपुर के निर्देशन में दिनांक 25/12/2020 को ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण करवाया गया जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान मनकामना प्रसाद ने जिले के सभी थाना क्षैत्रों से कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का पुलिस प्रशासन में योगदान और ग्राम एवं नगर के प्रति उनके उत्तरदायित्व की महत्ता पर प्रकाश डाला।


शहर एवं ग्रामीण इलाकों में समिति के द्वारा कानून व्यवस्था में, सूचना संकलन में, ट्रेफिक व्यवस्था में, एवं जिला बुरहानपुर की अतिसंवेदनशीलता को देखते हुए विभिन्न त्यौहारों में पुलिस प्रशासन की मदद करने एवं उनके साथ किये गये कार्य को सराहा । कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा समिति के सदस्यों को मास्क एवं टी शर्ट का वितरण किया गया। अंत में जिला बुरहानपुर पुलिस के द्वारा सभी सदस्यों को प्रीति भोज करवाया गया ।

  कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्री बी पी वर्मा, रक्षित निरीक्षक राधा यादव, यातायात प्रभारी हेमंत पाटीदार, लाईन सूबेदार रीना यादव, उप निरी अंकिता भूरिया, पउनि प्रियंका, पउनि अलीमउद्दीन एवं 107 समिति के सद्स्यों ने भाग लिया।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...