मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

जनपद सभा कक्ष में पुरानी पेंशन बहाली अभियान की बैठक सम्पन्न

 जनपद सभा कक्ष में पुरानी पेंशन बहाली अभियान की बैठक आहूत की गई  जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र अपने अपने विभाग प्रमुख की नियुक्ति करे साथ ही सभी को सदस्य बनाये


ताकि आगामी रैली आहूत की जा सके साथ ही प्रचार प्रसार के लिए स्टिकर कार्ड व परिचय पत्र बनाये जाकर वितरण किये जायेंगे सभी साथियों ने nmops को मजबूति प्रदान करने के लिए फेसबुक ट्यूटर आदि पर शेयर अधिक से अधिक करने का निर्णय लिया ताकि पुरानी पेंसन की माँग देश के कौने कौने तक पहुँच सके 

विजय कुमार बन्धु राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानन्द डेहरिया प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्त्व को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया 

प्रदेश उपाध्यक्ष शालिकराम चौधरी ने प्रदेश के कार्यक्रम की जानकारी दी इस अवसर पर अजय नार्वे,  योगेश महाजन, रूपेश जोशी, सुनील कोटवे, बहादुर मीर शालिकराम चौधरी, विजय महाजन सुनील महाजन प्रमोद सातव , सपनिल महाजन, जयराम निराले, आसिफ खान, मुरलीधर पाटिल किशोर गायक  आदि उपस्थित थे

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...