खिरकिया। हिन्दू जागरण मंच एवं युवा सिख संगठन खिरकिया के द्वारा सिक्ख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा खिरकिया में आयोजित किया गया। जिसमें हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष गोपाल जगावर, विपिन गोरेगांव, पूर्व नपं अध्यक्ष पूनचंद गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।
सिक्ख समाज की ओर से उनका सरोपा भेंटकर सम्मान किया। समाज की ओर से बलिदान दिवस पर हरभजन सिंह भाटिया एवं अजीत सिंह राजपाल ने प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि लगभग 350 वर्ष पूर्व देश एवं धर्म की रक्षा की खातिर गुरु गोविंद सिंह जी के पूरे परिवार की दिसंबर के एक सप्ताह मे ही शहादत हुई थी। सिक्ख समाज इसे प्रतिवर्ष बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। गोपाल जगावार एवं विपिन गोरेगांव ने भी उद्बोधन दिया। संचालन अजीत राजपाल ने किया। आभार रविन्द्र सलूजा ने किया। जिसके बाद वाहन रैली गुरूद्वरा भवन से मंडी होते हुए इंडियन पब्लिक स्कूल में भारत माता की आरती के साथ समापन हुआ। जिसमें समाज के अध्यक्ष महेंद्र सिंघ खनूजा, दीपक मीणा तहसील अध्यक्ष, विनोद मीणा थाना अध्यक्ष, राजेश पटेल, केवलराम पटेल, कैलाश, गौरव लाल मीणा, राजेंद्र राजपूत खेड़ी सिक्ख बलवीर होरा, सुरजीत सलूजा, महेंद्र पाल दुआ, प्रिंस भाटिया, छोटू भाटिया, बंटी सलूजा, नितिन गुप्ता, संजू यादव, राजेश गुप्ता, राहुल राय, राजेन्द्र राठौड, हनी शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।