हरदा- मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शनिवार को जिला कांग्रेस द्वारा हरदा के घंटाघर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक दिन का उपवास रखकर लगातार पेट्रोल डीजल व गैस की मूल्यबृद्धि के विरोध में विरोध दिवस मनाया।
इस दौरान उपस्थित कांग्रेस जनो ने गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष मौन रखकर हाथो में मूल्यबृद्धि कम करने व केंद्र व राज्य सरकार विरोधो तख्तियों को हाथ मे रखकर खाली रसोई गैस की टंकी व विना पेट्रोल की मोटरसाइकिल को हाथ ठेले पर रखकर प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के बाद कांग्रेस जनो ने घंटाघर चौक पर गंदे पानी निकासी के नाली पर बैठकर नाली में नाली ने गैस की नली डालकर नाली की गैस से चाय बनाने का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान राजीव गांधी पंचायतराज के संयोजक हेमंत टाले ,पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने पदेश सचिव किसान कांग्रेस मोहन बिश्नोई कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश पटेल हरदा ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद व्यास पार्षद मुन्ना पटेल जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गर्गाव श्यामलाल बाबल हरदा विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस संदीप सारण टिमरनी अध्यक्ष अनुग्रह प्रतापसिंह जिलाध्यक्ष अमर रोजलानी मीडिया प्रभारी जिला कांग्रेस संजय पांडे पूर्व पार्षद सुरेंद्र सराफ शील उपाध्याय एनएसयूआई युवा नेता मुजाहिद अली जिलाध्यक्ष योगानंद राजपूत राजेश पटेल इकबाल अहमद कन्नी पहलबान उमेश पाटिल महेश राठौर सुनील बिश्नोई सैय्यद अख्तर अली राकेश सुरमा योगेश चौहान प्रशान्त आँजने शाहरुख बाबा नारायण गौर जइसन खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।