बुरहानपुर- शहर में चोरी की वारदातें लगातार हो रही है जिस पर पुलिस द्वारा कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार विगत दिनों सिंधी धर्मशाला के पास इतवारा स्थित शिव मंदिर के पुजारी श्री दिनेश जोशी के घर में अज्ञात चोरों ने रात्रि 1:00 बजे के दरमियान घुसकर उनके घर में से नगदी ₹60000 एवं अन्य जगह रखें 7000 फुल टोटल ₹67000 लेकर फरार हो गए।
पुजारी द्वारा बताया गया कि वह वर्षों से मंदिर की सेवा कर रहे हैं और मंदिर के पीछे ही उनका निवास है विगत दिनों मैं और मेरा परिवार सो रहा था तभी रात को अज्ञात चोरों द्वारा मेरे घर में चोरी कर नगदी रुपए लेकर फरार हो गए जिसकी रिपोर्ट थाने में की गई है और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।