खिरकिया। महाकाल चौक पर सोमवार को महाकाल सेना सेवा ,समिति का गठन किया गया जिसमें सेना के संरक्षक आशीष तिवारी द्वारा अध्यक्ष देवेश राजपूत उपाध्यक्ष करण सेन
सचिव मनीष तिवारी( मोनू तिवारी)कोषाध्यक्ष विशाल लुनिया सह सचिव लोकेश बबलू ठाकुर )मीडिया प्रभारी जितेंद्र यादव )मुख्य सदस्य प्रशांत तुमराम को बनाया गया व अन्य 40 सदस्यों को समिति में शामिल किया गया। मालूम हो कि महाकाल सेना धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही हैं और महाकाल सेना द्वारा 4 वर्षों से लगतार कावड़ यात्रा भी निकाली जा रही हैं ।।