बुरहानपुर।नगर निगम चुनावो को देखते हुए राजनीतिक पार्टियो के साथ ही चुनाव लड़ने वालों भी सक्रियता बढ़ती दिखाई दे रही है।
आज कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारी पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र बघेल(हनी) का बुरहानपुर आगमन हुआ,जिन्होंने जिला कांग्रेस के समस्त सक्रीय सदस्यों एव समस्त विभाग,प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की एक बैठक ली,जिसमे सभी को एक जुटता से चुनाव लड़ने का आव्हान किया गया,श्री बघेल ने सभी उपस्थित कांग्रेस जनो से कहा कि यह चुनाव जीतने के लक्ष्य का चुनाव हमे केवल पार्षद ही नही महापौर का पद भी जितना है,इसके लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है,उन्होंने सभी से कहा कि कोई किसी की बुराई ओर शिकायत ना करे केवल अपनी गुणवत्ता बताये की आपको क्यों टिकट दिया जाए।
जिला अध्यक्ष श्री अजयसिंह रघुवंशी ने कहा कि विगत चुनावो में भाजपा सभी वर्गों को बांटकर चुनाव जीतते आई है किंतु अब जनता उनकी इस नीति को जान गई है और आने वाले चुनाव में हम महापौर सहित अधिकतर पार्षदों को विजयी बनाने में कामयाब रहेगे।
भारी संख्या में आये कांग्रेस जनो को स्वागत भाषण अजयसिंह रघुवंशी ने किया ,आभार किशोर महाजन ने एवं संचालन प्रवक्ता अजय उदासीन ने किया।
बैठक में ग्रामीण जिलाध्यक्ष किशोर महाजन,पूर्व विधायक हमीद काजी,पीसीसी सदस्य राजेश कोरावाला,यशवंत चौकसे,इकराम अंसारी,वाजिद ईकबाल, ईस्माइल अंसारी अमर यादव,उबेद शेख,,मुकेश महाजन,संदीप जाधव,विनोद मोरे,इदरीस खान,हेमन्त पाटिल,प्रितिसिंह राठौड़, गौरीशर्मा,सरिता भगत,हर्षराज देवड़ा,योजना देवड़ा,तसनीम मर्चेंट,नाजिया सैय्यद,महमूद अंसारी,मीनल पवार,राजेश पवार,मुशर्रफ खान,परवीन टेम्बूरने,NSUI अध्यक्ष बिलाल बागवान,सैय्यद मुश्ताक,नाजिर अंसारी आदि उपस्थित रहे।