सतीश अमोरा की रिपोर्ट
बड़वाह - नावघाट खेड़ी स्थित एक्वाडक्ट नर्मदा पूल से एक बालिका ने छलांग। घटनास्थल से बालिका का डुपट्टा एंवम चप्पल मिले। बालिका की उम्र लगभग 16 वर्ष बताई जा रही है।
पानी का बहाव ज्यादा होने से बालिका की खोजने में हो रही है परेशानी। मोरटक्का चौकी प्रभारी अंजू शर्मा एंव बड़वाह थाना प्रभारी संजय द्विवेदी मौके पर पहुँचे। युवती का नर्मदा पूल से कूदने का कारण अज्ञात।