खिरकिया। ग्राम भवरली में जल आवर्धन योजना के अंतर्गत निर्मित इंटेकवेल का मुख्य नगर पालिका अधिकारी ए आर सांवरे एवं उपयंत्री सुरेशचंद हारद्वाज द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस दौरान पंप चालको को मशीनो केा सुचारू रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया। मशीनो के समय समय पर उचित मरम्मत की हिदायत दी गई। पंप चालको को अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करने के निर्देश दिए। इस दौरान इंटेकवेल पर सुरेश सोलंकी व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।