सोमवार, 28 दिसंबर 2020

कांग्रेसियों ने स्थापना मनाया दिवस


खिरकिया। कांग्रेस पार्टी के 136वें स्थापना दिवस पर कांग्रेसियों द्वारा स्थानीय गांधी चैक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की माला पहनाकर रामधुन गाकर स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष शंकरसिंह सोलंकी ने कहा कि आज इस पार्टी के गठन को 135 वर्ष हो गए।


आज ही के दिन मुंबई में पार्टी स्थापना हुई। हमारे कई नेताओं ने अंग्रेजों के आतंक को सहा, जेल गए अपने प्राणों की आहुति दी और जिन उद्देश्यों को लेकर इस पार्टी का गठन किया गया था। हम उसमे सफल हुए मुझे गर्व है कि मैं ऐसी पार्टी का सिपाही हूँ। वरिष्ठ नेता पुरषोत्तम कोठारी ने कहा कांग्रेस एक पार्टी नही एक विचारधारा है। आज के ही दिन 135 वर्ष पूर्व एक विचारधारा का जन्म हुआ था और 62 साल लम्बी लड़ाई लड़कर हमारे पूर्वजों ने इस देश को आजादी दिलाई थी। जिला प्रवक्ता आकाश चन्द्रवँशी एवं राकेश पराशर ने भी स्थापना दिवस पर पार्टी के उद्देश्यों ओर विचारधरा पर प्रकाश डाला। इस दौरान नगर अध्यक्ष अवनीश पगारे, ब्लॉक प्रवक्ता असलम पठान, दशरथ पटेल, शरद तोषनीवाल, सूरज सिंह राजपूत, आकाश चन्द्रवंशी, सुगनचंद भंडारी, नरसिंह ओझा, संजय मिश्रा, आनन्द सोनी, कपिल साकले, सावन शर्मा, दीपक महेश्वरी, विष्णु मोरी, इशाक खान, प्रशांत गोर, इमरान खान, लालू राजपूत, अजय राजपूत, भूपेंद्र राजपूत, संदीप सारन, गोविंद राजपूत, विजेश मुकाती, आनन्द मांझी, राकेश पराशर, मनोज राजपूत, देवेंद्र राजपूत, मंजीत बघेल, भगवान वासले सहित अन्य मौजूद थे।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...