बुधवार, 23 दिसंबर 2020

अतिक्रमण हटाने प्रशासन उतरा सड़को पर* *स्वच्छा से हटा लें अतिक्रमण नहीं तो होगी ठोस कार्रवाई.... एस.डी.एम गर्ग*



*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*


झाबुआ- कस्बे में विगत मंगलवार देर शाम नगर परिषद मेघनगर प्रशासन ने मुनादी करवाकर दुकानदारों को चेतावनी देकर सड़क से अपना सामान अंदर रखने और अस्थाई दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। लेकिन बुधवार सुबह तक प्रशासन की चेतावनी को अतिक्रमणकारियों ने गम्भीरता से नहीं लिया।


जिसके बाद बुधवार को प्रशासनिक अफसर मेघनगर एसडीएम एलएन गर्ग  नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर मुंसिपल पार्टी  एवं पुलिस प्रशासन  कर्मियों द्वारा की टीम दलबल के साथ कस्बे में पहुंची। व झाबुआ चौराहा से भंडारी चौराहा आजाद चौक बस स्टैंड पर अस्थाई दुकानों के टीम से हटाने की बात कही।


*दुकानदार स्‍वयं हटाने लगे सामान*


एस.डी.एम. एल एन गर्ग, सी एम ओ विकास डावर पुलिस व नगर पंचायत की टीम के साथ कस्बे में पहुंचे और सख्ती से अतिक्रमण हटवाना शुरू किया। प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सख्ती को देख दुकानदार स्वयं ही अपना सामान उठाकर ले जाने लगे।


अस्थाई टिन शेड, तिरपाल, जाफरी, पन्नी तानकर व्यवसाय कर रहे लोग अपना सामान स्वयं हटाने लगे। वहीं पक्की दुकान में कारोबार करने वाले दुकानदार छज्जे के नीचे रखी नमक की बोरियों, तेल की टंकियां, चबूतरे, तख्त हटाने में जुट गए। एसडीएम ने बताया कि कलेक्टर रोहित सिंह के👌 निर्देश पर मुहिम चलाई जा रही है अक्सर अतिक्रमण से नगर में जाम की समस्या रहती है। जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। दुकानों के सामने किया गया अतिक्रमण को हटवाकर आमजन को सहूलियत प्रदान की जाएगी। जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। हम एक बार हिदायत देकर सभी को चेतावनी दे रहे हैं अगली बार अतिक्रमण दिखा तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।


*नगर परिषद ने यह स्थान किया चिन्हित बैंक अधिकारियों को भी लगाई फटकार*


पहले दिन अतिक्रमण मुहिम में झाबुआ चौराहा से लगाकर भंडारी चौक तक अतिक्रमण मुहिम के तहत अस्थाई दुकानों से सामान व टिन शेड हटवाया गया वहीं आगामी दिनों में बस स्टैंड साईं चौराहा से लगकर रेलवे फाटक टेंपो स्टैंड के अलावा अन्य स्थान भी नगर परिषद द्वरा चिन्हित जगह से अतिक्रमण हटाया जाएगा।


परिषद के इंजियर गुप्ता द्वरा रजिस्टर्ड मकान की दीवार से 5 फीट की दूरी तक चूने की लाइन नगर परिषद कर्मी डॉलर सुबह से डाली जाएगी उसके बाहर कोई भी व्यक्ति थैला या अस्थाई दुकान लगाते पाया जाएगा तो उसका अतिक्रमण हटाकर उस कार्रवाई की जाएगी साथी बुधवार को चली कार्रवाई में झाबुआ चौराहे पर स्थित ग्रामीण बैंक एवं स्टेट बैंक के मैनेजर को बुलाकर अलग से पार्किंग की व्यवस्था करने की बात कही ऐसा न करने पर मेघनगर एसडीएम ने बैंक के ऊपर भी कार्रवाई करने की बात कही। एसडीएम गर्ग ने  कहा कि आगामी कई दिनों तक यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी जब तक पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त मेघनगर नहीं हो जाता आगामी दिनों में ओर भी तेजी से कार्यवाही होगी।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...