हरदा 10 दिसम्बर /राजधानी आवासीय परिसर कॉलोनी हरदा में डायवर्सन वसूली कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में तहसीलदार हरदा श्रीमती विंकी सिंहमारे, नायब तहसीलदार हरदा महेन्द्रसिंह चौहान, राजस्व निरीक्षक डायवर्सन कैलाश यादव एवं तहसील कार्यालय हरदा के लिपिक शुभम धुरे उपस्थित हुए।
शिविर में राशि 1 लाख 14 हजार 787 रूपये की वसूली की गई। इस दौरान अन्य निवासियों से भी वसूली कार्य किया गया। तहसीलदार हरदा श्रीमती विंकी सिंहमारे ने जानकारी देते हुए बताया कि अगला वसूली शिविर श्यामा नगर कॉलोनी हरदा में 17 दिसम्बर 2020 को लगाया जावेगा