सोमवार, 11 जनवरी 2021

एसडीएम मेघनगर श्री एल एन गर्ग ने सीएससी की मीटिंग ली गई* *प्रत्येक सीएससी कम से कम 100 कार्ड प्रतिदिन बनाएंगे*




*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*


झाबुआ - कलेक्टर महोदय श्री रोहित सिंह के निर्देशानुसार आयुष्मान कार्ड  के संबंध में जनपद पंचायत कार्यालय में  एसडीएम मेघनगर श्री एल एन गर्ग  ने  सीएससी की मीटिंग  ली गई और निर्देशित किया कि प्रत्येक सीएससी कम से कम 100 कार्ड प्रतिदिन बनाएंगे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,सीएससी द्वारा आयुष्मान कार्ड के संबंध में लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ  अनिवार्य रूप से की कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी और जरूरत पड़ी तो  उनकी आईडी को भी  भोपाल स्तर से ब्लॉक करा दिया जाएगा | 


मेघनगर में पदस्थ एइजीएम   शैलेंद्र पवार द्वारा आयुष्मान कार्ड के संबंध में रुचि न लेने एवं उनके मातहत सीएससी के आयुष्मान कार्ड की प्रगति के संबंध में घटिया प्रदर्शन को देखते हुए शैलेंद्र पवार जी के प्रति असंतोष व्यक्त किया और एइजीएम   पवार को निर्देशित किया  कि  वह स्वयं व्यक्तिगत रूप से कल से फील्ड पर भ्रमण करेंगे और अनिवार्य रूप से प्रगति लाएंगे अन्यथा आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी


*आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर की भी मीटिंग ली गई*



और साथ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर की भी मीटिंग ले ली गई है ताकि आयुष्मान कार्ड के संबंध में और बेहतर प्रगति लाई जा सके

सभी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर  को उनके अधीनस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं   का आयुष्मान कार्ड की प्रगति के संबंध में प्रतिदिन फील्ड में भ्रमण कर प्रत्येक सुपरवाइजर कम से कम 150 कार्ड अपने अधीनस्थों से बनवाने के लिए निर्देशित किया गया। एसडीएम द्वारा ली गई मीटिंग में महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती वर्षा चौहान, जनपद पंचायत सीईओ श्री रावत जी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रकाश पंडा एवं एईजीएम शैलेंद्र पवार ,राजा टांक उपस्थित रहे|


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...