*जिला ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*
झाबुआ - मध्यप्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब कांड के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के समस्त कलेक्टर एसपी एवं आबकारी विभाग को अवैध शराब की धरपकड़ करने के आदेश दिए हैं।इसी क्रम में अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर महोदय झाबुआ रोहित सिंह द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चोर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध डॉ शादाब अहमद सिद्दी़की, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में दिनांक 11 जनवरी से आज 16 जनवरी कोवृत्त - मेघनगर में विभिन्न स्थानों यथा मेघनगर,सैलानीपुरा, मोरड्डगरा,नवापाड़ा,फुलेड़ी,उदयगढ़,तलावली आदि में छापामार कार्यवाही एवं होटल ढाबों की सघन तलाशी ली गयी।
कार्यवाही के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क, घ'के तहत वृत्त में कुल 12 प्रकरण पंजीबद्घ किये गए। उक्त प्रकरणो में 146 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 20 लीटर ताड़ी ,2.7 बल्क लीटर देशी मदिरा व 9.75 बल्क लीटर विदेशी मदिरा तथा 300 kg महुआ लहान में कुछ सेम्पल हेतु रख कर बाकी को मौके पर नष्ट किया गया इस प्रकार कुल अवैध मदिरा 178बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई।
जप्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य राशि ₹36825/- है। उक्त कार्यवाही सहायक आबकारी अधिकारी बी.एल सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में की गई एवं आबकारी उपनिरीक्षक किरण निनामा व आरक्षक श मोहन नायक का योगदान रहा।अवैध/ज़हरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।