बुरहानपुर में एक करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार...मुंबई और इंदौर तक तार जुड़े होने की संभावना
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया मुखबीर की सूचना पर शनिवार को शहर में ब्राउन शुगर के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एनडीपीएस एक्ट का मामला होने से अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के पास से लगभग सवा दो किलो ब्राउन शुगर जब्त की गई है। ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य 80 लाख से 1 करोड़ के बीच है।
पुलिस ने आरोपी मोहम्मद बलील, सोहेल कॉटनवाला, मोहम्मद इमरान और वसीम नामक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस ने अन्य युवकों से भी पूछताछ की है।
ब्राउन शुगर की जांच के लिए पुलिस ने इंदौर से किट बुलाकर जांच की। ब्राउन शुगर की पुष्टि होने के बाद भी आरोपियों पर शनिवार देर शाम मामला दर्ज कर पुलिस ने ब्राउन शुगर के मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान भी शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के तार मुंबई-इंदौर से जुड़े होने की पूरी संभावना है जिसकी आगामी दिनों में तलाश की जाएगी।