खिरकिया। ग्राम चैकड़ी एवं सारंगपूर के बीच परमानंद विश्नोई के खेत में परमानंद विश्नोई, पूनम ठाकुर एवं अन्य कुछ लोग रुपए पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे।
मुखबिर की सूचना पर टीआई ज्ञानू जायसवाल सहित पुलिस बल ग्राम चैकड़ी तरफ रवाना हुए। खेत में दूर से देखने पर कुछ लोग पीपल के पेड़ के नीचे जुआ खेल रहे थे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन जुंआ खेलने वाले मौके से भाग गए। मौके से चार मोटरसाइकिल एवं 52 ताश के पत्ते साथ ही 1720 रुपए नकदी जब्त किए गए। आरोपी परमानंद विश्नोई, पूनम ठाकुर व तीन अन्य आरोपी पुलिस को देख मौके से फरार हो गए। जिनके विरुद्ध पुलिस द्वारा 13 क जुआं एक्ट कायम कर जांच में लिया गया।