मंगलवार, 26 जनवरी 2021

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर काव्यांजलि सभा का आयोजन*

 बुरहानपुर (मेहलका इकबाल अंसारी) प्रख्यात शायर ताहिर नककाश मित्र मंडली के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तीसरी ऑनलाइन काव्यांजलि सभा का आयोजन ताहिर नक्काश के फेसबुक पेज पर सामाजिक कार्यकर्ता हमीदुल्लाह खान डायमंड की अध्यक्षता में किया गया।


कार्यक्रम के संयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मास्टर अकरम जिया अंसारी ने बताया कि, प्रारंभिक संचालन स्वागत भाषण ताहिर नक्काश ने करते हुए आयोजन की भूमिका पर प्रकाश डाला और शायरों, अतिथियों  का परिचय प्रस्तुत किया। इस आन लाइन काव्यांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस नेता नूरुद्दीन काजी, इकबाल अंसारी (हर्फ हर्फ आईना सोसाइटी), अल्पसंख्यक भाजपा नेता एवं सरपंच हाजी सलीम मेहंदी, सरपंच रईस अंसारी पेट्रोल पंप, अब्दुल रऊफ नश्तर, हमीद अल्लाह हिरवा भैया, यूनुस सिंगापुरी, अतीक अहमद गुलाम जिलानी, भाजपा कार्यकर्ता शाहिद अंसारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अनवर जमीली ने नात शरीफ पढ़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। युवा कांग्रेस नेता नूर काजी ने उपस्थित अतिथि गणों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में अली आग़ाज़, ज़फ़र इक़बाल, अहमद जमील कासमी, जमील अंसारी, अब्दुल अहद अमजद, नईम नवाज़, फहीम अजमल ने अपनी सुंदर रचनाओं से मंत्रमुग्ध कर दिया। शायर ताहिर नक्काश के काव्य रचना पाठ के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।कार्यक्रम का सुंदर संचालन शायर सखावत फारुकी ने किया।अंत में कार्यक्रम के संयोजक मास्टर अकरम जिया अंसारी ने पधारे शायरों, रसिक श्रोताओं और ऑनलाइन से जुड़े समस्त बंधुओं का आभार व्यक्त किया। फेसबुक के इस आयोजन को रसिक श्रोताओं द्वारा पसंद किया जा रहा है।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...