बुरहानपुर(मेहलका इकबाल अंसारी) दाऊदपूरा की आंगनवाडी में बालिका दिवस के उपलक्ष में नारी सम्मान एवम् सुरक्षा समारोह का आयोजन आज रविवार को किया गया,
जिस में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी महिमा मैडम, सुपरवाइजर रीटा मैडम, मुख्य अतिथि हमीद अल्लाह खान डायमंड, सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता फरहत शेख अख्तर, सायरा रईस अहमद, सालेहा बाजी, परमिला दीदी एवम् सहायिका और वार्ड की बालिकाएं और महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम को परियोजना अधिकारी एवम हमीद डायमंड ने संबोधित किया। उपस्थित सभी लोगों को नारी सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। सुपरवाइजर रीटा शाह ने आभार माना।