बुरहानपुर-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के.आर.बड़ोले एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा शराब माफियाओं एवं भू माफियाओं के विरूद्ध आज बड़ी कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही अवैधानिक रूप से बनें मकानों, अवैधानिक रूप से संचालित ढाबों के विरूद्ध की गई है।
जिनमें कन्हैया पिता राधाकिशन, ताराचंद पिता सखाराम, गणपत पिता हरि, भगवान पिता धन्नू, अमर पिता मोहन के द्वारा अवैधानिक रूप से मकान, अवैधानिक रूप से ढाबा संचालन एवं उतावली नदी के पास फतेहपुर ग्राम पंचायत में दिल्ली हैदराबाद ढाबा एवं रॉकी मिडवे के नाम से संचालित ढाबा सरकारी जमीन पर संचालित किये जा रहे थे। उक्त जमीन पर अवैधानिक रूप से बनाये गये मकानों एवं ढाबों को जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़ा गया
एवं उक्त जमीन को मुक्त कराया गया जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 1 करोड़ से अधिक है।
आदतन शराब विक्रेता कन्हैया पिता राधाकिशन, ताराचंद पिता सखाराम, गणपत पिता हरि, अमर पिता मोहन, भगवान पिता धन्नू इत्यादि के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान एवं 34 ए आब.एक्ट के अंतर्गत संबंधित थाना शिकारपुरा में प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है।