हरदा:- नेशनल हाईवे 47 फोरलेन जो कि इंदौर से बैतुल बनने जा रहा है। जिसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण हो गई है, परन्तु भारतीय राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भू-अर्जन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को पत्र जारी कर अकारण ही ग्राम अतरसमा, अबगांवखुर्द, पिड़गांव एवं हरदाखुर्द का मुआवाजा रोकने के निर्देश दिए है। जो कि उचित नही है। इससे हरदा शहर का विकास कार्य रूका हुआ है एवं शासन द्वारा जिन ग्रामों की मुआवजा राशि बांटी जा रही है उसमें भी विसंगतियां है।
उक्त मार्ग का वायपास जो कि हंड़िया से सोडलपुर तक बनने की तैयारी थी परन्तु किन्ही कारणो से उसका एलाईनमेन्ट बदलने की बात की जा रही है। यदि ऐसा होता है तो प्रोजेक्ट पूरा होने में 02 बर्ष से भी अधिक समय लगेगा, क्योकि पुनःनिरिक्षण में नए सिरे से सर्वे, उद्धघोषणा, प्रकाशन, दावे-आपत्ति, भू-अर्जन, पुनःटेंडर मुआवजा राशि आदि कार्य करने पड़ेगे जिसमें लगभग 02 बर्ष से भी अधिक समय लग सकता है। जिसके कारण प्रोजेक्ट लेट होगा व उसकी लागत भी बढेगी व जिले का नुकसान होगा, यातायात व्यवस्था बिगडेगी एवं हरदा का विकास रूकगा। इस हेतु कांग्रेस पार्टी दिनांक 25/01/2021, सोमवार को ग्राम छोटी हरदा के पास नेशनल हाईवे 47 पर सोए हुए प्रशासन को नींद से जगाने के लिए चक्काजाम कर प्रदर्श करेगी। जिसमें मुख्य रूप से हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने, जिला कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश पटेल, हंडिया ब्लाक कांग्रेस कमेंटी अध्यक्ष महेश पटेल, मोहन पटेल, भागीरथ पटेल, राधेश्याम सिरोही, कैलाश जाट, आनंद पटेल, राकेश सारन, गोकुल मल्हारे, फुलचंद पटेल, धन्नालाल मांतवा, बिजू सिरोही उपस्थित रहेगे।...मुईन अख्तर खान