खिरकिया। अखिंल भारतीय विद्यार्थी परिषद खिरकिया इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें छात्र संगठन द्वारा स्कूली विद्यार्थियों और युवाओ को साथ लेकर शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई।
कार्यक्र में मुख्य अतिथि जिला संयोजक भूपेंद्रसिंह तोमर, जिला प्रमुख संजय, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम, विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष उत्तमसिंह राजपूत, नगर मंत्री मौसम जोशी, नगर उपाध्यक्ष वैभव भटेले, मुरली पटेल, सर्वेश राजपूत, नगर सहमंत्री अंशुल जोशी, ऋषि धुर्वे, विकास राजपूत, नीलम वर्मा, महाविद्यालय प्रमुख ऋषि सोनी, पंकज गजरिया, जय मीणा, कपिल राजपूत, एसएसएस प्रमुख विजेश मीणा, प्रकाश जगताप, एसएफडी प्रमुख अभिषेक राजपूत, अमितेश शुक्ला, अक्षय पटेल, कला मंच प्रमुख संजय राजपूत, आशुतोष बघेल, एनएसएस प्रमुख संजय मल्हार, नगर छात्रा प्रमुख राजमणि वैष्णव, नगर छात्रा सहा प्रमुख रानू राजपूत एवं समस्त विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
महाकाल सेना ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
शोभायात्रा का मुख्य मार्ग पर महाकाल सेना द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। महाकाल सेवा समिति के नरेंद्र प्रजापत, राहुल अरोरा, सुमित चैरसिया, नितिन कनौजिया, राजेंद्र राजपूत, अर्जुन प्रजापत, पवन शुक्ला, प्रकाश सैनी, सौरव शर्मा, मनन, मनीष, सुनील कुशवाह, अमर पासी, आदर्श पासी, ऋषभ अंकित पासी, अभय वर्मा, रजत शर्मा, पलकेश जायसवाल, अतुल वर्मा, विजय आयुष गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।