सोमवार, 25 जनवरी 2021

मेट्रो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बुरहानपुर की ओर से कलेक्टर बुरहानपुर का किया गया सम्मान*


बुरहानपुर (मेहलका इकबाल अंसारी) मेट्रो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बुरहानपुर के प्रेरणा स्त्रोत एवं मार्गदर्शक सैयद फरीद सेठ के मार्गदर्शन में मेट्रो हॉस्पिटल बुरहानपुर की ओर से मेट्रो हॉस्पिटल के संचालक डॉ सैयद नदीम ने आज कलेक्टर कार्यालय बुरहानपुर में स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अपने 2 दर्जन से अधिक स्टाफ के साथ पहुंचकर कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह का कोरोना काल से लेकर अब तक की उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह ने मेट्रो हॉस्पिटल के संचालकों का इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि टीम भावना के सहयोग के कारण ही यह संभव हो सका है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर बुरहानपुर के कुशल मार्गदर्शन में बुरहानपुर में कोरोना पर पूर्ण रूप से नियंत्रण करने में जहां सफलता प्राप्त की है वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी कलेक्टर बुरहानपुर की अनेक बार प्रशंसा की है तथा बुरहानपुर को प्रदेश का रोल मॉडल बताया है।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...