खिरकिया। नगर में प्रारंभ किए गए हाकी की खेल को प्रोत्साहित किए जाने के लिए जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग हरदा द्वारा स्थानीय खिलाड़ियो को हाकी की सामग्री प्रदान की गई।
स्थानीय हाकी के ग्रीन स्पाय क्लब को यह हाकी सामग्री प्रदान की गई थी। जिसको छीपाबड़ थाना टीआई ज्ञानू जायसवाल, एसआई मनीष चैधरी, एएसआई कौशल दीक्षित के माध्यम से नगर के हाकी खिलाड़ियो को वितरीत की गई। इस सामग्री के माध्यम से बच्चे हाकी का अभ्यास कर सकेंगे। टीआई ज्ञानू जायसवाल ने बच्चो को समझाइस देते हुए शिक्षा के साथ साथ खेल के क्षैत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान हाकी कोच अंकित लुनिया, एथलेटिक्स कोच फारूख खान, फुटबाल कोच सिकंदर खान, मोनू भागवत सहित अन्य नागरिक मौजूद थे।