खिरकिया। राजस्व विभाग द्वारा व्यवसायिक व डायसवर्सन शुल्क की बकाया राशि के लिए वसूली अभियान चलाया जा रहा एसडीएम रीता डेहरिया, तहसीलदार धर्मेन्द्र चैकसे, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी के दल द्वारा बकायादारो के समक्ष पहुंचकर वसूली की गई।
बकाया राशि जमा नही किए जाने पर कुर्की की कार्यवाही किए जाने के बात कही गई। शुक्रवार को कार्यवाही के दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक बड़े बकायादारो से 3 लाख 11 हजार की वसूली की गई। इस दौरान राजस्व निरीक्षक, पटवारी अविनाश भारद्वाज सहित दल मौजूद था।