खिरकिया। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि स्वनिधि संवाद कार्यक्रम अंतर्गत नगर परिषद खिरकिया में टी.वी पर लाईव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा योजना से लाभांवित हितग्राहियों से सीधे संवाद करते हुए दिखाया गया।
नगर परिषद खिरकिया में इस कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम कन्यापूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई एवं लाभांवित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरीत किए। नगर परिषद खिरकिया में इस योजना के अन्तर्गत 361 हितग्राही पंजीकृत किये गये है, जो लाभांवित होकर स्वयं का व्यवसाय कर सकेगे। इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्षी जयंत नागडा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोलू राजपूत, पूर्व पार्षद एवं भाजपा महामंत्री सुधीर सोनी, जिला प्रवक्ता अंकित अवस्थी, किषोर राठौर, विरेन्द्र सिंह पवार, विजयंत गौर, आदित्य तिवारी, राजेष मीणा, अर्जुन सेन, राजदीप शर्मा, राजेष गौर एवं नगर परिषद खिरकिया में मुख्य नगर पालिका अधिकारीए.आर.सांवरे, उपयंत्री सुरेषचन्द्र हरद्वाज, योजना प्रभारी गणेष मीणा, कमलेश पारासर एवं समस्त कर्मचारी एवं स्थानीय लाभांवित स्ट्रीट वेंडर की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।