सोमवार, 25 जनवरी 2021

गणतंत्र दिवस पर कृषि मंत्री कमल पटेल करेंगे ध्वजारोहण नेहरू स्‍टेडियम में आयोजित होगा मुख्य समारोह



हरदा 25 जनवरी /गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय नेहरू स्‍टेडियम में आयोजित होगा। समारोह में प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण मंत्री  कमल पटेल प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य समारोह में प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि कृषि ‍विकास एवं ‍किसान कल्‍याण मंत्री  कमल पटेल ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर राष्‍ट्रीय गान होगा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि परेड निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। इसके उपरांत गणतंत्र दिवस परेड एवं मार्च पास्ट का आयोजन होगा। समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कारों का वितरण होगा।...मुईन अख्तर खान

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...