सोमवार, 25 जनवरी 2021

*मदरसा असहाबे सुफ्फा ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ गणतंत्र दिवस पर शान से फहराया तिरंगा*



72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भर में उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है  बुरहानपुर में भी  मिसाल बना शहर का एक दीनी मदरसा 


मिसाल इसलिए बना के जहा लोगो ने करोना जैसी गम्भीर बीमारी को  भूल चुके है वहीं मदरसे के सर परस्त से लेकर मदरसे के मासूम मासूम बच्चो ने लोगो को सबक देते हुवे सोशल डिस्टेंसिंग और मास्को का उपयोग करके प्रोग्राम की शान बढ़ाई

 स्थानीय फेमस ट्रांसपोर्ट पर भी कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी जी   ने मदरसे के नन्हे मुंन्हे बच्चो के साथ मिलकर मास्क ओर सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुवे राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी 


इस मौके पर मदरसा असहाबे सुफ्फा के अध्यक्ष हाजी अब्दुल बासित ने बताया कि उनका मकसद बच्चों को दिनी शिक्षा के साथ साथ बच्चों में बचपन से ही देश भक्ति के जज़्बे पैदा करने है 

ओर हमारे बुजुर्गों ने देश के लिए कितनी  जाने कुर्बान की ये हमें भी याद रखना चाहिए उसके लिए हमें सबसे अहम तालीम हासिल करना है 

ओर लोगो को जागरूक करना है के करोना जैसी  गंभीर महामारी अब दोबारा हमारे शहर और देश में ना आए इसीलिए हम को एहतियात जरूर करना है

अपने घरों में ग्नदगी ना होने दे आस पास सफाई का पूरा खयाल रखे  मास्क सोशल डिस्टिक का भी ध्यान रहे   जो के ये मासूम मासूम बच्चो ने कर दिखया है 

मदरसा असहाबे सुफ्फा द्वारा आयोजित कार्य्रकम में इकराम अंसारी साहब   पूर्व निगम अध्यक्ष गोरी दिनेश शर्मा  एडवोकेट वसीम खान ,, सय्यद फारुक साहब आलम अंसारी साहब हाफ़िज़ अकिल साहब हाफ़िज़ अफसर साहब   आदि भी शामिल सहित मदरसे के नन्हें मुंन्हे बच्चों ने शिरकत की

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...