खिरकिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया को ट्रू नाट मशीन प्रदान की गई। जिसका उदघाटन शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. किशोर नागवंशी एवं जिला क्षय अधिकारी डा. गोपाल कश्यप द्वारा किया गया।
ट्रू नाट मशीन से संस्था में आने वाले मरीजो की खंखार की जांच अब स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर ही की जा सकेगी। मशीन के माध्यम से टीबी के गंभीर मरीजो की जांच निःशुल्क की जाएगी। मशीन के आने से खिरकिया के मरीजो को जांच के लिए जिला मुख्यालय नही जाना पड़ेगा। जिससे उनकी परेशानी, समय व खर्च बच सकेगा। जांच के माध्यम से मरीजो को उसी दिन रिपोर्ट मिलेगी। जिससे उन्हे तुरंत उपचार मिल सकेगा। इस दौरान बीएमओ डा. आर के विश्वकर्मा, डा. प्रणव मोदी, डा. नवीन चैधरी, बीसीएम राजकुमार इंदौरे, एसटीएस टीयू चंद्रशेखर देवड़ा, लेब टेक्निशियन सचिन वर्मा, हरीश नरगांवे मौजूद थे।