सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

कुशी नगर विशेष ट्रेन नंबर 01015 एवं 01016 के नेपानगर स्टॉप की दो माह के लिए मिली स्वीकृति*


बुरहानपुर (मेहलका इकबाल अंसारी) रेल प्रशासन ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर विशेष ट्रेन नंबर 01015 एवं 01016 को 2 माह के लिए अर्थात आज 1 फरवरी 2021 से 30 मार्च 2021 तक नेपानगर स्टॉपेज की स्वीकृति प्रदान की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डाउन की ट्रेन का नेपानगर का आगमन समय 09.19 बजे एवं प्रस्थान समय 09.20 बजे निर्धारित है। वही ट्रेन नंबर 01016 अप नेपा नगर में आगमन समय15.14 बजे एवं प्रस्थान समय 15.15 बजे निर्धारित है। रेलवे प्रशासन ने उक्त ट्रेन से नेपानगर की यात्रा करने वालों से यात्रियों से इस स्टॉपेज से लाभान्वित होने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में नेपानगर में कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज को समाप्त किए जाने से नेपानगर की जनता में आक्रोश व्याप्त था तथा ट्रेनों को निरंतर करने की मांग को लेकर गत माह आंदोलन हुआ था, इस आंदोलन के फल स्वरूप केवलविशेष ट्रेन नंबर 01015 एवं 01016 का स्टॉपेज रेल प्रशासन ने 2 माह के लिए स्वीकृत किया है।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...