बुरहानपुर- जिले का वन विभाग लगातार वन क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है इसी कड़ी में ग्राम पंचायत घाघरला के नीम सेठी कक्ष क्रमांक 275, 276 अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों को मंगलवार की सुबह वन डीएफओ गौरव चौधरी के निर्देश पर वन विभाग की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया लगभग 10 वन अतिक्रमणकारी वन विभाग की गिरफ्त में आए हैं।
काशी राम मोहन आप सिंह दलसिंह ज्ञान सिंह कोटवाल रामलाल कालू श्री राम बोलो यह कैसे दूसरे केस क आरोपी का नाम नरसिंह प्रताप रामा बुला लीला बिना जिया रंजीत हजारिया शोभाराम बार्शी
।सभी आरोपियों के मेडिकल करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया है इस दौरान वन चौकी प्रभारी शेख जलील मांगीलाल कुलारे वनरक्षक वनरक्षक गौरव सोनी वनरक्षक राधु वास्कले दिवाकर शर्मा और रजनीश ठाकुर इस कार्रवाई में मौजूद थे।