बुरहानपुर- श्री राहुल कुमार लोढ़ा पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के मार्गदर्शन मे यातायात थाना प्रभारी सुबे. हेमंत पाटीदार के निर्देशन मे दो टीमे बनाकर अलग-अलग स्थान पर यह कार्रवाई की गई । कार्रवाई के दौरान ऐसे ऑटो/ऐपे चालको के वाहनो की ड्रायवर सीट जो उनके मूल रुप से बढ़ी हुई थी ।
उनकी लम्बाई को कटवाकर कम किया जाकर उनके मूल रुप मे लाया गया । लगभग ऐसे 106 वाहनो को जब्त कर उनकी बड़ी हुई सीटे निकाल कर जब्त की गई। और समझाइश दी गई की 03 घंटे के अंदर सभी ऐसे वाहन चालक अपनी - अपनी बड़ी हुई ड्रायवर सीट को निकाल दे, अन्यथा पालन ना करने पर ऐसे वाहनो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जायेंगी।