*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*
झाबुआ - जिले में संचालित आदिम जाति सेवा सहकारी सोसाइटी रम्भापुर के चुनाव 4:30 बजे सम्पन्न हो गया था कुल 2481मतों में से 156 लोग वोट नही कर पाए जबकि 1625 लोगो ने मतदान किया रम्भापुर सोसाइटी में 70% मतदान हुआ। तो वही नोगावा सोसाइटी की मतगणना अभी जारी हैं...
*निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस का सराहनीय सहयोग रहा*
रम्भापुर सोसाइटी के कृषक मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया। सुबह 7 बजे से ही वोटिंग सुरु हो गई थी सुबह से वोटरों की लंबी लाई लगीं थी कोई बिना वाद विवाद के पूरी वोटिंग शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।
पुलिस प्रशासन का भी सुबह से ही काफी अच्छा सहयोग रहा। तो वही निर्वाचन अधिकारी द्वारा यहाँ मतदाताओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गई थी खबर लिखे जाने तक वोटिंग की गिनती जारी हैं...