शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

हरदा जिले में बिजली विभाग कर रहा अपमानित


हरदा :- बिजली विभाग द्वारा बिल की बसूली कार्य में कुडकी कर नागरिकों का अपमान एवं उन्हे परेशान किया जा रहा है। जिसके संबंध में हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर आंदोलन की चेतावनी दी है।

पूर्व विधायक डॉ. दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को प्रेषित पत्र में लेख किया है कि बिजली कम्पनी द्वारा बिजली बिल बसूली में नागरीको के साथ दूरव्यवहार, अपमान व उनके ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। जो कि अमानवीय कार्य है। जबकि कोरोना काल में बैंको व सरकार द्वारा भी बसूली कार्य पर रोक लगाई है एवं सरकार के समस्त विभागों में शिथिलता बरती जा रही है, परन्तु बिजली विभाग द्वारा नागरीको के साथ बसूली के नाम से उनकी मोटर-सायकल, ट्रेक्टर, घर का सामान जब्त कर उन्हे अपमानित किया जा रहा है। जबकि कोरोना काल में व्यक्ति रोजगार न होने से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। किसानों की फसल प्राकृतिक आपदा के कारण चौपट हो गई है एवं हरदा जिला प्राकृतिक आपदा घोषित है। इस हेतु बसूली में सख्ती न बरतते हुए नागरीकों के साथ बिजली विभाग को मानवीय व्यवहार करना चाहिए और नागरीको को मौका प्रदान करना चाहिए। अतः अनुरोध है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करे अन्यथा हमें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा साथ ही डॉ. दोगने द्वारा उक्त पत्र की प्रतिलिपि उप महाप्रबंधक, म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.लि. हरदा की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...