बुरहानपुर - सोशल मीडिया पर एक शादीशुदा पत्नी का प्यार ऐसे परवान चढा कि 6 साल के अबोध बालक को छोडकर अपने प्रेमी के साथ राजस्थान से भागकर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर आ गयी। जानकारी के अनुसार राजस्थान के प्रतापगढ़ के इसाक अली की पत्नी अरवा पिछले 18 दिनों से घर से कही चली गई।
इसाक अली के द्वारा इस सम्बन्ध में निकट थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसके द्वारा तलाश की गई तो लोकेशन के आधार पर बुरहानपुर जिले में पता चला तब से तलाश करते हुए बुरहानपुर में ही रह रहा है। आज एसडीएम कार्यालय में पुलिस द्वारा महिला को जब लाया गया तो उसने लिखित में बयान दिया कि मै बुरहानपुर के बैरीमैदान निवासी साजिद के साथ ही रहना चाहती हूँ।
पति इसाक अली उससे मांफी मांगता रहा , गिडगिडाता रहा रोता रहा लेकिन पत्नी को उस पर जरा सी भी दया नही आयी। ना ही उसके 6 साल के बेटे सैफुद्दीन का ख्याल आया। पति इसाक अली का कहना है कि वह एक बार मेरे साथ घर वापस लौटे उसके माता-पिता से मिले तो मैं वही उसको तलाक दे दूंगा फिर उसकी मर्जी जहां जाना चाहे चली जाए। इशाक अली ने एडीएम काशीराम बडोले के सामने भी हाथ जोड़कर गिडगिडाते हुए कहा कि एक बार मुझे मेरी पत्नी को साथ में लेकर जाने दो लेकिन बेवफा पत्नी अपने पति को एसडीएम कार्यालय में छोड़कर अपने प्रेमी के साथ उसके घर चली गई।