बहुत हुई महगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार का नारा देकर, महगाई को मुद्दा बनाकर देश की सत्ता में आई केन्द्र की भाजपा सरकार ने आज महगाई से मध्यप्रदेश और देश के लोगो की महगाई से कमर तोड़ दी है। पेट्रोल मध्यप्रदेश में १००रूपय पार पहुंच गया, मध्यप्रदेश में भाजपा की शिवराज सरकार मध्यप्रदेश के लोगो पर सबसे ज्यादा टेक्स ले रही है, हर चीज में लोग महगाई से बुरी तरह परेशान हैं, भाजपा की जनता से ऐसी वादाखिलाफी के खिलाफ बुरहानपुर आमआदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रियाज फारूक खोकर के नेतृत्व में १५-२-२१ को महंगाई पर हल्ला बोलते हुऐ प्रदर्शन किया एवं एसडीएम महोदय को मांग पत्र सौप कर महगाई को कम करने की मांग की संगठन मंत्री अब्दुल वसीम द्वारा ज्ञापन का वाचन किया गया।
इस अवसर पर पार्टी की महापौर प्रत्याशी प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित,सुरेश चौकसे,शरीफ शालीमार, अब्दुल वशीम,मोंटू सन्यास, नईम अखतर केबल वाला, रशीद पहलवान, प्रकाश मोरे, शेख नफीस, सिद्दीका अखतर, गनी मोहम्मद, वसंता पाटिल, आरिफ अंसारी,सादिक अख्तर,मुल्ला शब्बीर हुसैन,मोहम्मद इरफान,मोहम्मद शकुर, नियाज मोहम्मद एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे