खिरकिया।भारतीय जनता पार्टी खिरकिया मंडल की आगामी नगर परिषद चुनाव को लेकर एक बैठक मंगलवार की रात को गुप्ता मांगलिक भवन में सम्पन्न हुई।बैठक में जनभावनाओं के अनुरूप घोषणा पत्र तैयार करने हेतु नगर के सभी वर्ग डॉक्टर, व्यापारी, वकील आदि सभी वर्गों के लोगो को आमंत्रित किया गया था।
तथा सभी से 2 सुझाव, 1 प्रदेश स्तर तथा 1 स्थानीय स्तर के सुझाव लिए गए। जिससे कि आगामी समय मे आयोजित होने वाले चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार हो सके।बैठक में सभी वर्गों के लोगो ने अपने अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीना, नगर निकाय चुनाव हेतु जिला प्रभारी व हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन,मंडल अध्यक्ष गोलु राजपूत,निकाय चुनाव हेतु खिरकिया नगर परिषद प्रभारी पूनमचंद्र गुप्ता,वरिष्ठ भाजपा नेता गंगाविशन मुनीम,शंकरसिंह राजपूत, सुनील निलोसे,जयंत नागड़ा, सुधीर सोनी, गोलु अग्रवाल,राजू महिवाल,उमेश गीते, नितिन गुप्ता संजू यादव,सोनू तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।